ऋषिकेश के आसपास की 5 अनजानी जगहें, जो बना देंगी आपका ट्रिप खास
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में लोग कम ही बाहर निकलने का सोचते हैं. लेकिन अगर कहीं जाना हो तो किसी ठंडी जगह का ही प्लान बनाते हैं. उमस और धूप से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन सबसे बेस्ट होते हैं. हिल स्टेशन की बात हो तो ऋतिकेश का नाम खूब लिया जाता है. ऋषिकेश शाम को होने वाली अपनी गंगा आरती और राफ्टिंग के लिए जाना जाता है. यहां गर्मियों के मौसम में राफ्टिंग का खूब मजा लिया जाता है.
एडवेंचर के लिए तो ऋषिकेश काफी बेस्ट है. लेकिन अगर आप ऋषिकेश से कुछ दूर आगे निकल जाएं तो आपको सुंदर नजारा भी देखने को मिलेगा. जी हां, आज हम आपको ऋषिकेश के पास की 5 ऐसी जगहें बता रहे हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. यहां एक बार घूमना तो बनता है. तो चलिए बताते हैं आपको ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई 5 बेहतरीन जगहें.
कौड़ियाला
ऋषिकेश से 35 किलो मीटर दूर स्थित ये जगह काफी सुंदर है. ये जगह गंगा नदी के किनारे स्थित है और एडवेंचर लवर्स के लिए एक छुपा हुआ स्वर्ग है. यहां की राफ्टिंग रैपिड्स काफी मशहूर हैं, लेकिन फिर भी बहुत कम लोग यहां रुकते हैं. आसपास के जंगल और शांत माहौल इसे खास बनाते हैं. यहां आप राफ्टिंग, कैंपिंग, बर्ड वॉचिंग, नाइट बोनफायर का मजा ले सकते हैं.
घाट गाड़
ऋषिकेश से 22 किमी, शिवपुरी से साइड ट्रैक पर स्थित ये जगह भी काफी खूबसूरत है. ये एक छोटा जंगल से घिरा गांव है जो अपने शांत वातावरण और पहाड़ी जीवन के लिए जाना जाता है. यहां आने वाले लोग अक्सर अकेले में रहकर “डिजिटल डिटॉक्स” का एक्सपीरियंस लेते हैं. यहां आप होमस्टे कर लोकल लाइफस्टाइल का मजा ले सकते हैं.
मोहन चट्टी
ये जगह ऋषिकेश से 17 किमी दूर है. इस जगह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. लेकिन अब ये बंजी जंपिंग की वजह से धीरे-धीरे मशहूर हो रही है . लेकिन इसके आसपास के जंगल और हाइकिंग ट्रेल्स अब भी अनछुए हैं. यहां का शांत माहौल और एडवेंचर दोनों ही बेस्ट हैं. यहां आएं तो बंजी जंपिंग, फॉरेस्ट ट्रेकिंग, योग रिट्रीट जरूर करें.
कांडी
ऋषिकेश से लगभग 30 किमीकांडी गांव के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. लेकिन यहां से हिमालय की पहाड़ियों का नजारा लाजवाब होता है. ये जगह “ऑफबीट ट्रैवल” पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां आप नेचर फोटोग्राफी कर सकते हैं और पहाड़ी जीवन को करीब से देख सकते हैं.
मुनि की रेती
ये जगह ट्रेकिंग लवर्स के लिए परफेक्ट है, लेकिन टूरिस्ट स्पॉट नहीं है. यहां से आप गंगा के ऊपर ऊंचाई से बर्ड्स आई व्यू देख सकते हैं. यहां कई छोटे मंदिर और झरने भी छिपे हुए हैं. यहां आएं तो ट्रेकिंग, मेडिटेशन और जंगल को एक्सप्लोर करें. ये आपकी जर्नी को यादगार बना देंगे.